बलिया : खेत में सिंचाई के दौरान ठंड लगने से युवक की मौत
बांसडीह,बलिया। क्षेत्र के कीर्तूपुर गांव में शुक्रवार को दिन में खेत की सिंचाई कर रहे 35 वर्षीय युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। गांव के अंजनी चौहान अपने गेंहू के खेत की सिंचाई कर रहे थे। अत्यधिक ठंड के कारण उनकी खेत में ही गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन पीएचसी बांसडीह ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने पुलिस व एसडीएम को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
