बलिया : सहतवार में तैनात शिक्षिका की हार्ट अटैक से मृत्यु
बांसडीह,बलिया। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल सहतवार पर तैनात सहायक अध्यापिका सिम्पल चौरसिया की सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गई।वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी,लेकिन इलाज के बाद वह बेहतर महसूस कर रही थी।बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सब नॉर्मल था अचानक सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई। सहायक अध्यापिका की असमय मौत की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। शिक्षिका की मौत की सूचना के बाद स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर साथी शिक्षकों द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर गत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।शोक सभा में खंड शिक्षा अधिकारी अनूप त्रिपाठी,कृष्णकांत सिंह,एहसानउल हक अंसारी,जयप्रकाश,कौशल सिंह,रामजी वर्मा,राकेश मौर्या,अरविंद कुमार,छोटेलाल,अंसारुल हक, अबूजर अंसारी,हरेंद्र कुमार,विशाल,संजीव मृदुल,मनीष,अमित,अविनाश सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
सहायक अध्यापिका के असामयिक निधन पर विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे व मंत्री धीरज राय के अलावा जनार्दन दुबे, अवनीश सिंह, अरुण कुमार सिंह, ओंकार नाथ पांडेय, सुरेश वर्मा, सुनील गुप्ता, नन्दलाल मौर्य, संदीप सिंह, बालेश्वर वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, मैनुद्दीन अंसारी, प्रशांत दुबे, नन्द जी, मनीष सिंह, प्रितेंद्र सिंह, अरशद अंसारी, असलम अंसारी, रविन्द्र तिवारी, छट्ठू राम, संजय गुप्ता, हरेन्द्र कुमार, राम जी यादव, राजकुमार यादव,,पुष्पा सिंह, अभय नरायन, धनंजय पाठक, मोईनुद्दीन अंसारी, प्रियंका पाठक, शैलेन्द्र प्रसाद आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

