बलिया : पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बांटा कम्बल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बांटा कम्बल


    बांसडीह,बलिया। सर्दी के मौसम में गरीब व बेसहारा लोगों के मदद के लिए रविवार को समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र वर्मा ने दो सौ से अधिक जरूरतमंदों को कंबल  वितरित कर सर्द मौसम में राहत दी।


    क्षेत्र के मझोस निवासी समाजसेवी वीरेंद्र वर्मा,रामकुमार वर्मा आदि की टीम ने बताया कि लगातार तापमान कम हो रहा है,कई जरूरतमंद लोगों को इस ठंड में राहत देने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल पाकर जरूरतमंदों की खुुशी का ठिकाना नहीं रहा। 


    उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को कंबल दिए गए हैं ताकि लोग ठंड से बच सके। बताया की इस तरह का कार्य आगे भी जारी रहेगा । क्षेत्र के अन्य जरूरतमंदों को चिह्नित किया जा रहा है। इस मौके पर सीमा वर्मा,जय प्रकाश पासवान,भीरूग राजभर,चंदन पासवान,अंगद वर्मा,अश्वनी वर्मा,हरेंद्र वर्मा, विजय प्रताप वर्मा,चंद्रगुप्त मौर्य,सिद्धांत वर्मा,मैनेजर वर्मा,दिनेश वर्मा,उपेंद्र राजभर,राजेश वर्मा,दिनेश प्रजापति, चंद्रमा राजभर,शिव जन्म वर्मा,हरिशंकर वर्मा,श्याम बिहारी पासवान आदि लोग मौजूद रहे।