बलिया : तहसील स्तरीय टैलेंट खोज प्रतियोगिता में अवनीश प्रथम,SDM बांसडीह ने किया पुरस्कृत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : तहसील स्तरीय टैलेंट खोज प्रतियोगिता में अवनीश प्रथम,SDM बांसडीह ने किया पुरस्कृत

     


    बांसडीह,बलिया। बीते दिनों कस्बे में आयोजित तहसील स्तरीय टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अंकुर पब्लिक इण्टर कालेज में संपन्न हुआ।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले अवनीश कुमार (मैरीटार) को टैबलेट फोन, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

    READ ALSO -बलिया : संविदा विद्युत कर्मी के साथ मारपीट के मामले में दो पर FIR

    विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने द्वितीय पुरस्कार संजय पासवान (हल्दी) को साइकिल, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।


    विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने तृतीय पुरस्कार राहुल पासवान और नंदन भारद्वाज को स्मार्ट वॉच प्रदान किया। बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि टैलेंट सर्च प्रतियोगिता अपने आप में अनूठी पहल है। टैलेंट वही है, जिसमें आपकी रुचि हो। अगर आप अपने टैलेंट के अनुरूप मेहनत करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी।

    उन्होंने आगे कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए अनेक क्षेत्र हैं, लेकिन यदि रुचि और मेहनत की दिशा अलग-अलग होगी, तो व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप सफलता हासिल नहीं कर पाएगा। टैलेंट सर्च प्रतियोगिता 11 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 640 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चयनित मेधावियों को मंच पर सम्मानित किया गया, तो हर चेहरा उम्मीद और आत्मविश्वास से दमक उठा।

    कार्यक्रम में बांसडीह इंटर कालजे के पूर्व प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, पूर्व प्रवक्ता सरयू प्रसाद, अभिषेक आनंद सिन्हा उर्फ राबिन, डॉ. विनोद कुमार सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, तरुण प्रकाश सिंह, सिंपी सिंह सहित अनेक शिक्षाविद् व समाजसेवी मौजूद रहे।कार्यक्रम आयोजक धनंजय सिंह, निर्भय मिश्रा, आसिफ एवं परीक्षा नियंत्रक जे.एन. पाण्डेय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।