बलिया : जानलेवा बना सड़क पर बना ब्रेकर,भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जानलेवा बना सड़क पर बना ब्रेकर,भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन



    बांसडीह,बलिया। बांसडीह सहतवार मार्ग पर कोतवाली और तहसील के समीप बने जानलेवा स्पीड ब्रेकर पर कोई सांकेतिक चिन्ह न होने के कारण प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। इसको लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन उक्त स्पीड ब्रेकर पर न तो कोई सफेद पट्टी लगाया गया न ही कोई सांकेतिक चिन्ह जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने उक्त स्पीड ब्रेकर के किनारे खड़े होकर हाथों में लिखे स्लोगन और गुलाब का फूल लेकर गांधीगिरी के माध्यम से विरोध जताया।

    बताते चले कि सड़क पर दो स्थानों पर लगा यह स्पीड ब्रेकर दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है विशेष रूप से बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं के लिये जो आये दिन गिरकर घायल हो जा रही है लेकिन उक्त जिम्मेदार लोग किसी बड़ी घटना का इतजार कर रहे है। 

    भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुये बताया कि विभाग के अधिकारी प्रदेश में चल रही योगी सरकार की छवि को धूमिल करने पर लगे है और सरकार को बदनाम जनता के बीच कर रहे है इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजा जायेगा।भाजपा बांसडीह मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि स्पीड ब्रेकर पर कई बार ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा उदासीनता बरतने पर लोगों का आक्रोश कभी भी फ़ूट सकता है और किसी भी समय सड़क पर उतरकर आंदोलन का रूप ले लेगा।इस मौके पर तेजबहादुर रावत,शिवम गुप्ता,अखिलेश तिवारी,आशीष गुप्ता,मनोज चौरसिया,पिंटू गुप्ता,संदीप गोंड,विवेक गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।