बलिया: Thank U Ballia POLICE - Ballia Breaking
Sunday, July 20.
  • Ballia Breaking

      

    बलिया: Thank U Ballia POLICE

    cyber-crime-1-638

    बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में ठगी का शिकार हुए व्यक्तियो के बैंक खाते में आज दिनाँक-09.06.2022 को क्रमशः 01. राजेश कुमार  पुत्र श्री राम अधार राम निवासी सरया थाना नरही बलिया के  38672/- रूपये  2. मिथिलेश कुमार सिंह पुत्र श्री नन्दजी सिंह  निवासी रसड़ा थाना रसड़ा बलिया के 9999/- रुपये  03. शशिकेश पासवान पुत्र श्री कमलेश पासवान निवासी हल्दी थाना हल्दी बलिया के 9499/- रूपये 04. राजेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्वः पशुपतिनाथ पाण्डेय निवासी बासडीह थाना बासडीह बलिया । 53000/- रुपये 05. लक्की ठाकुर निवासी अतरौल करमौता थाना नगरा जनपद बलिया के 5810/- रुपये 06. कां0 अमर बहादुर सिंह पुत्र श्री लल्लन प्रसाद निवासी थाना बांसडीह बलिया के 15354/- रूपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया गया] शेष धनराशि को भी वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ताओ व स्थानीय जनता द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।उपरोक्त शिकायतकर्ताओ द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ताओ के खातों से क्रमशः 38672/- 21153/- 9499/- 55098/- 10810/- व 62798   रूपये का साइबर फ्रॉड किया गया है ।


    साइबर सेल पुलिस टीम बलियाः-

    1- निरी0 राजेश कुमार मिश्रा (प्रभारी साइबर सेल)

    2- आरक्षी अमरनाथ मिश्र  (साइबर सेल)

    3- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)

    4- आरक्षी प्रशान्त सिंह (साइबर सेल)

    5- आरक्षी शिव चन्द्र यादव (साइबर सेल


    साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर 1930 टोल फ्री पर कॉल करें, साथ ही https://www.cybercrime.gov.inपर शिकायत दर्ज कराये ।