बलिया : हाई टेन्सन के तार से मजदुर की मौत - Ballia Breaking
Friday, November 7.
  • Ballia Breaking

      

    बलिया : हाई टेन्सन के तार से मजदुर की मौत

    ballia+breaking
    रसड़ा, बलिया।  कस्बा के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवा दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

    रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहरपट्टी उत्तर गांव निवासी आदित्य कुमार उर्फ मनोज राम (35) पुत्र स्व. रामाशंकर मजदूर का कार्य करता था। रविवार की दोपहर स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप संजय सिंह की मकान में कार्य करते समय मकान के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।